रश्मि देसाई इन दिनों बिग बॉस 13 में खूब धमाल मचा रही हैं । घर के अंदर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनके झगड़े की चर्चा हो रही है । हाल ही में रश्मि के कथित बॉयफ्रेंड अरहान खान ने उनके बारे में काफी कुछ बताया । रश्मि और अरहान ने कभी अपने रिश्ते को नहीं कबूला है । ऐसे में अरहान का रश्मि के लिए बयान देना चर्चा का विषय बन गया है ।
Bigg Boss 13: सिद्धार्थ पर रश्मि के आरोपों के बाद आया बॉयफ्रेंड का बयान, बोले- 'वो जो कर रही है...'